Emergency Alert: Our Asheville office will be closed through Monday, October 7.

International

हमारा लक्ष्य सरल है: उत्तरी कैरोलिना में कारोबार करने वाले अपने अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को स्थानीय प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करना।    

अपने वैश्विक बाजार में, हम रिश्तों, समय, और हाथ में लिए हुए काम को महत्व देते हैं। हम समझते हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में व्यवसायों के स्थानांतरित होने के लिए स्थानीय नियमों और अनुपालन का मार्गनिर्देशन करना मुश्किल हो सकता है। जैसे-जैसे आप बढ़ते हैं, हम आपकी कम्पनी को लाभ पहुंचाने के लिए सही समय पर सही सलाह प्रदान करने के लिए आपके साथ काम करते हैं। हम 30 से भी अधिक देशों से संयुक्त राज्य अमेरिका में कारोबार कर रही कम्पनियों का, और साथ ही साथ बहुत सी ऐसी अमेरिकी कम्पनियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो विदेशों में अपने कारोबार का परिचालन या विस्तार कर रही हैं।      

हम अपने कारोबार का विस्तार कर रहे अथवा किसी विलय या अधिग्रहण के लिए प्रयासरत ऐसे व्यक्तियों, संयुक्त उद्यमों, प्रतिनिधि कार्यालयों (RO), और पूरी तरह से विदेशी-स्वामित्व वाले उद्यमों (WFOE) की निम्नलिखित के सम्बन्ध में सहायता करते हैं:    

  • संस्था का ढाँचा और उसकी योजना बनाना  
  • कारोबार और व्यक्तियों के लिए अनुपालन
  • प्रोत्साहन पैकेज और वित्तीय समझौतों सम्बन्धी बातचीत करना  
  • उचित कर्मठता के साथ सीमा पार की लेन-देन सम्बन्धी कार्यवाहियां  
  • अनुबन्ध और वाणिज्यिक करार
  • पूरी दुनिया में फ्रेंचाइज़िंग, डिस्ट्रीब्यूटरशिप, सेल्स-प्रतिनिधि और अन्य प्रकार की मार्केटिंग व्यवस्थाओं का ढांचा बनाना
  • रोजगार सम्बन्धी मुद्दे, जिनमें रोजगार समझौते, परामर्श समझौते और सेवा-समाप्ति शामिल हैं
  • अचल सम्पत्ति अधिग्रहण, जिनमें स्थल चयन, ज़ोनिंग सम्बन्धी मंजूरियां, और निर्माण-पूर्व अनुबन्ध शामिल हैं  
  • पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दे
  • प्रौद्योगिकी हस्तांतरण यानि टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सम्बन्धी बातचीत और उसका स्वरूप निर्मित करना
  • बहुराष्ट्रीय एकस्व-अधिकार यानि पेटेंट और ट्रेडमार्क पंजीकरण तथा बचाव यानि प्रोटेक्शन (IP)
  • अन्य पेशेवर सेवा प्रदाताओं के साथ तालमेल

इंटरनेशनल प्रैक्टिस ग्रुप के अटॉर्नी वैश्विक यात्री और और समुदाय समर्थक दोनों हैं। दुनिया भर में ग्राहकों की सेवा करने के लिए हमें जहां भी जाना ज़रूरी होता है, हम वहां जाते हैं। इसके साथ ही दुनिया भर के देशों में हमारे क्लाइंट्स के लिए ज़रूरी जमीनी प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए हमारे अटॉर्नी दूसरे देशों के वकीलों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहते हैं और रिश्ते बनाए रखते हैं। हम चाहेंगे कि हमें आपके व्यवसाय की जरूरतों के बारे में जानने का अवसर मिले, कृपया हमसे इस पते पर सम्पर्क करें: International@wardandsmith.com

We are your established legal network with offices in Asheville, Greenville, New Bern, Raleigh, and Wilmington, NC.

Subscribe to Ward and Smith